निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री का JDU में विरोध, MLC ने लालू से कर दी CM नीतीश की तुलना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) की राजनीति में आने की अटकलें काफी समय स लग रही हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि निशांत कुमार इस विधानसभा चुनाव से पहले आधिकारिक रूप से जदयू ज्वाइन कर लेंगे। हालांकि, अब जदयू में ही निशांत को लेकर तरह-तरह के मत सामने आने लगे हैं।
जदयू के महासचिव एवं विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार जब राजनीति में आ जाएंगे तो फिर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार में क्या अंतर रह जाएगा।
भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि निशांत कुमार को लेकर भले ही पार्टी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए जा रहे हों, लेकिन वह कोई आधिकारिक पोस्टर नहीं है।
‘नीतीश कुमार करेंगे फैसला’
उन्होंने कहा कि निशांत कुमार को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा विजय चौधरी, किसी भी नेता ने बयान नहीं दिया है फिर निशांत कुमार राजनीति में कैसे आ सकते हैं।
भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू के अंदर सबकुछ नीतीश कुमार तय करते हैं कि पार्टी में कौन आएगा एवं कौन नहीं।
भगवान कुशवाहा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जब निशांत कुमार राजनीति में आ ही जाएंगे तो फिर लालू यादव और नीतीश कुमार में क्या अंतर रह जाएगा।