अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ, आज श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग ने इस वर्ष की थीम सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए रू अधिकार, समानता और सशक्तिकरण पर छात्राओं को वीरांगनाओं के द्वारा किए गए विभिन्न महान कार्यों और आज की महिलाओं के विभिन्न पदों पर आसीन होने पर गौरवान्वित होना और उनकी तरह बनने को प्रेरित किया।
आज के समय को देखते हुए डिजिटल ।प् और इंटरनेट की कुरीतियों से दूर रहे। खूब खुशरहे और समाज में अच्छाई बांटे। इसके पश्चात महाविद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ स्वाति खरे सहायक प्रवक्ता मनोविज्ञान शास्त्र विभाग द्वारा उन्होंने बहुत मधुर गाना गया। विभिन्न छात्राओं ने स्वरचित रचनाओं के द्वारा कविताएं सुनाई, मधुर गानों और नृत्यों के द्वारा आज के कार्यक्रम को सफल बनाया।