अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एनसीसी की बेटियों ने किया महादान

लखनऊ, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लखनऊ की एनसीसी बालिका कैडेट्स ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान कर मिसाल पेश की। मध्य कमान अस्पताल, लखनऊ में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 42 महिला कैडेट्स ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में कुल 114 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए, जिसमें लखनऊ एनसीसी ग्रुप की 42 सीनियर विंग बालिका कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर का उद्घाटन आवा मध्य कमान की अध्यक्षा ने किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेश मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कैडेट्स की निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना की। वहीं, मध्य कमान अस्पताल के कमांडेंट मेजर जनरल जे. देबनाथ ने इसे महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और ये युवा कैडेट्स सच्ची समाजसेवा की मिसाल हैं।
कार्यक्रम का माहौल बेहद उत्साहजनक और प्रेरणादायक रहा। महिला कैडेट्स ने दिखा दिया कि सशक्तिकरण सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं, बल्कि सेवा और समाजहित के कार्यों में भी झलकता है। रक्तदान करने वाली कैडेट्स ने समाज के सभी युवाओं से इस नेक कार्य में जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारी कुछ बूंदें किसी की जिंदगी बचा सकती हैं, इससे बड़ा योगदान और क्या हो सकता है।