1 लाख की Down Payment में कितने की पड़ेगी Maruti Aulto K10, इतनी देनी होगी हर महीने EMI

Maruti Suzuki Alto K10 देश की सबसे किफायती कार है। यह अब पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर से लैस भी हो गई है। जहां इसमें पहले 2 एयरबैग मिलते हैं, वही अब इसे 6 एयरबैग से लैस कर दिया गया है। साथ ही कई बड़े अपडेट भी किए गए हैं। अगर आप मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को खरीदने का प्लान बना रहे है तो यब अब आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है। अगर आप इसके बेस मॉडल STD (Petrol) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आप इसे खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और हर महीने कितनी किस्त यानी EMI बैंक को देना पड़ेगा।

Maruti Suzuki Alto K10 STD (Petrol)

Price

Maruti Suzuki Alto K10 के बेस वेरिएंट के रूप में STD को ऑफर करती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4,23,000 रुपये है। वहीं, इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत (16,360 रुपये RTO और 22,231 रुपये इंश्योरेंस) 4,61,591 रुपये है।

एक लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर आप Maruti Suzuki Alto K10 STD को खरीदने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए 3,61,591 रुपये का बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेना पड़ेगा। अगर आपको यह लोन 9 फीसद की ब्याज दर पर मिलता है, तो आपको हर महीने किस्त यानी EMI के रूप में 7,506 रुपये बैंक को देना होगा।

कितनी महंगी पड़ेगी कार

इस कार को लिए लिया गया लोन आपको 9 प्रतिशन के ब्याज दर पर पांच साल के लिए मिलता है, तो ब्याज के रूप में 88,771 रुपये देना पड़ेगा। जिसके बाद Maruti Suzuki Alto K10 STD वेरिएंट कुल 5,50,362 रुपये (एक लाख रुपये डाउन पेमेंट और ब्याज दर मिलाकर) की पड़ेगी।

Maruti Alto K10 के फीचर्स

  • कीमत- Alto K10 की एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये से लेकर 6.05 लाख रुपये तक है।
  • वेरिएंट- Std, LXi, VXi और VXi Plus।
  • कलर ऑप्शन- मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट।
  • इंजन- Alto K10 में 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है।
  • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार एक लीटर पेट्रोल में 24.39 kmpl का माइलेज और एक किलो CNG में 33.40 km/kg का माइलेज देती है।
  • फीचर्स- इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर, ड्यूअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker