बाइक-स्कूटर को करते है सेल्फ स्टार्ट! बदल डालिए अपनी ये आदत, वरना खराब हो जाएगा ये पार्ट

सभी मोटरसाइकिल और स्कूटर के मालिक अपने व्हीकल से बहुत प्यार करत है। इसके साथ ही वह अपने व्हीकल का बहुत ही ख्याल रखते हैं। इसके बावजूद भी वह कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से बाइक या स्कूटर के कुछ पार्ट्स खराब होने लगते हैं। हाल के समय में बाइक और स्कूटर में मिलने वाले सेल्फ का इस्तेमाल खूब करते हैं। बहुत से लोग तो सुबह जब पहली बार अपनी मोटरसाइकिल को स्टार्ट करते हैं तो सेल्फ से ही कर देते हैं। वहीं, दिनभर भी मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ का ही इस्तेमाल करते हैं। उनकी इस गलती की वजह से बाइक का किक खराब होने लगता है। आइए जानते हैं कि केवल सेल्फ का इस्तेमाल करने पर किस तरह के बाइक या स्कूटर का किक खराब होने लगता है।
कैसे किक होता है खराब?
- हाल के समय में तकरीबन सभी मोटरसाइकिल और स्कूटर में सेल्फ का फीचर मिलने लगा है। जिसका इस्तेमाल तकरीबन सभी लोग करते हैं। वहीं, बहुत से लोग तो इन्हें सुबह पहली बार स्टार्ट करने के लिए ही सेल्फ का इस्तेमाल करते हैं। इसका बुरा असर न केवल मोटरसाइकिल और स्कूटर के इंजन पर बुरा असर पड़ता है बल्कि इसका किक भी खराब होने लग जाता है।
- अगर आप 4 से 5 महीने तक हर दिन सिर्फ सेल्फ का इस्तेमाल करके मोटरसाइकिल को स्टार्ट करते हैं तो किक जाम होने लगेगी और आपकी इस खराब आदत की वजह से एक दिन किक खराब हो जाएगी। जरा सोचिए जिस दिन सेल्फ स्टार्ट काम नहीं किया उस दिन आप किया करेंगे?
ठीक कराने में कितना आएगा खर्च?
अगर आपके मोटरसाइकिल या स्कूटर में दिया गया किक खराब हो जाता है तो उसे ठीक करवाने में आपको 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक खर्च हो सकते हैं। वैसे तो बाइक की किक जाम होने पर उसे ठीक करने खर्च मैकेनिक पर निर्भर करता है वह उसे रिपेयर करने के लिए आपसे कितने पैसे चार्ज करता है।
क्या करें?
अगर आप चाहते हैं कि आपकी मोटरसाइकिल या स्कूटर में दी गई किक खराब न हो इसके लिए आप जब भी अपने व्हीकल को सुबह पहली बार इस्तेमाल करें तो किक से ही करें। इस आदत को अपनाने पर आपको किक जाम होने की दिक्कत नहीं आएगी।