MP के इंदौर में मेकअप आर्टिस्ट ने प्रेमी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, मर्डर कर पहुंची थाने

मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल की एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपने प्रेमी का गला घोंटकर मार दिया। लिव इन पार्टनर का मर्डर करने के बाद लड़की भंवरकुंआ पुलिस स्टेशन पहुंची और जुर्म की दास्तां सुनाते हुए सबकुछ कबूल कर लिया। पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। लड़की से पूछताछ जारी है। जानिए आखिर लड़की ने क्यों अपने लवर को मौत के घाट उतार दिया।

एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि घटना पिपलियाराव इलाके की है। यहां 19 साल की कृष्णा सिसोदिया अपने प्रेमी संस्कार पटोलिया के साथ रहती है। संस्कार डिलीवरी का काम करता है और मूल रूप से सागर का रहने वाला था। वहीं कृष्णा मेकअप आर्टिस्ट थी। दोनों हाल ही में यहां रहने आए थे। कृष्णा ने थाने में बताया कि दोनों के बीच घर जाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया। लड़की ने बताया कि वो घर जाना चाहती थी, लेकिन संस्कार उसे जाने से रोक रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में पहली कहा-सुनी हुई और फिर विवाद बढ़ता ही चला गया।

कृष्णा अपने घर वालों को बिना बताए यहां संस्कार के साथ रह रही थी। इसीलिए वो घर जाना चाहती थी, मगर संस्कार उसे रुकने के लिए बोल रहा था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच इसी बात पर बहस विवाद के रूप में बदल गई और फिर बात हत्या तक पहुंच गई। जैसे ही कृष्णा चलने को हुई, संस्कार ने दुपट्टा खींच दिया। अपने बचाव करने के दौरान कृष्णा ने उसी दुपट्टे से अपने प्रेमी के गले में फंदा डाल दिया और फिर बीच-बचाव के दौरान खुद को बचाने में संस्कार की मौत हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker