पुणे में शख्स ने झूठ बोलकर महिला से बस में किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र के पुणे से बस में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ताजा मामला पुणे के स्वर्गेट बस स्टैंड पर खड़ी राज्य परिवहन बस से जुड़ा है। बताया जा रहा है, 26 साल की महिला के साथ एक शख्स ने बस के अंदर दुष्कर्म किया। महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी जानकारी दी है, अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि शहर के व्यस्त स्वर्गेट बस स्टैंड पर खड़ी राज्य परिवहन बस के अंदर एक आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति द्वारा 26 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किए जाने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज
स्वर्गेट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ चोरी और चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं।
स्वर्गेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के सबसे बड़े बस जंक्शनों में से एक है। इस मामले में महिला का भी बयान सामने आया है। महिला ने पुलिस को बताया, जब वह मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे एक प्लेटफॉर्म पर पैठण के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तो एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा कि बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है।
महिला को झूठ बोलकर सुनसान जगह पर ले गया
इसके बाद वह उसे स्टेशन परिसर में एक सुनसान जगह पर खड़ी एक खाली बस में ले गया। महिला ने पुलिस को बताया कि अभी भी अंधेरा था और जब वह बस में चढ़ी, तो वह उसका पीछा करते हुए अंदर गया और भागने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं