Hyundai ने बढ़ा दिए Tucson एसयूवी के दाम, जानिए कीमत….
भारतीय बाजार में प्रीमियम एसयूवी के तौर पर हुंडई की ओर से Tucson को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। एसयूवी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी (Hyundai Tucson price hike) की गई है। किस वेरिएंट को खरीदने के लिए कितनी कीमत देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंगी हुई Hyundai Tucson
Hyundai Tucson को खरीदना फरवरी 2025 से महंगा हो गया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी की कीमतों में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी कर दी है। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमतों में 10 से 25 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं और इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
किन वेरिएंट्स की कीमत में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
कंपनी की ओर से प्लेटिनम पेट्रोल ऑटोमैटिक, सिग्नेचर पेट्रोल ऑटोमैटिक और सिग्नेचर पेट्रोल ऑटोमैटिक ड्यूल टोन वेरिएंट्स की कीमतों को सबसे ज्यादा बढ़ाया है। इनके अलावा अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमतों में करीब 10 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
कितनी हुई कीमत
Hyundai Tucson एसयूवी को दो वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है। जिनमें Platinum और Signature हैं। जिनमें अलग अलग इंजन और ट्रांसमिशन को दिया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 29.27 लाख रुपये से शुरू होगी। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 36.04 लाख रुपये (Tucson SUV new price) होगी।
कैसे हैं फीचर्स
Hyundai Tucson एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें पैरामैट्रिक फ्रंट ग्रिल के साथ ही कनेक्टिड एलईडी टेल लैंप, एलईडी लाइट्स, 18 इंच अलॉय व्हील्स, शॉर्क फिन एंटीना, रियर फॉग लैंप, एंबिएंट लाइट्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन एसी, वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स, स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार, ओटीए अपडेट्स, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, छह एयरबैग, वीएसएम, एचएसी, डीबीसी, टीपीएमएस, रेन सेंसिंग वाइपर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितना दमदार इंजन
एसयूवी में दो लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 156 पीएस की पावर और 192 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके साथ 6स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसके अलावा इसमें दो लीटर की क्षमता का ही डीजल इंजन भी मिलता है। जिससे इसे 186 पीएस की पावर और 416 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 8स्पीड एटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है।
किनसे है मुकाबला
हुंडई की ओर से Tucson को एक प्रीमियम एसयूवी के तौर पर लाया जाता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Jeep Compass, Citroen C5 Aircross, Volkswagen Tiguan जैसी एसयूवी के साथ होता है।