संसद में मचा हंगामा, महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज वक्फ विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर सकती है। वहीं, महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग कर रहा है।

बता दें कि संसद की कार्यवाही की शुरुआत होती ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद, महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं। 

क्या है विपक्ष की मांग? 

विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है और सरकार को मृतकों की पूरी लिस्ट जारी करना चाहिए। बता दे, राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई थी।

राष्ट्रपति पर टिप्पणी मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण को लेकर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने टिप्पणी की थी। सोनिया गांधी ने कहा था कि अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति काफी थक चुकी थीं। पुअर लेडी। इस दौरान सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे।

सोनिया गांधी की इस टिप्पणी को लेकर लोकसभा में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति का अपमान किया। राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्होंने संविधान के संरक्षक का ही अपमान किया है। कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है। 

हमने सिर्फ कंजम्प्शन पर फोकस किया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैन्यूफैचरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है। उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है। हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, जिसकी वजह से असमानता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दुनिया पूरी तरह से बदल रही है।

‘भगदड़ में षडयंत्र की बू आ रही’

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा,”कुंभ में जो महान आयोजन चल रहा है, उसका भी जिक्र राष्ट्रपति जी ने किया। अभी तक 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। भगदड़ की जांच चल रही है। भगदड़ में षडयंत्र की बू आ रही है। जब जांच पूरी होगी तो ऐसा करने वालों को शर्म से झुकना होगा। ये कुंभ का नाम सुनते ही उनको परेशानी क्यों हो जाती है।”

विपक्ष के हंगामे पर नाराज हुए लोकसभा स्पीकर 

लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ को लेकर विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं। हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ने सांसदों से कहा, ‘माननीय सदस्यगण, जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए यहां नहीं भेजा है।’ स्पीकर ओम बिरला ने एनके प्रेमचंद्रन और कीर्ति आजाद का नाम लेकर कहा कि आप मुझसे कहते हो कि महत्वपूर्ण सवाल पूछना है और अपनी सीट पर नहीं बैठते हो।

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा 

लोकसभा में कार्यवाही शुरू होती ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से अपील की प्रश्नकाल के दौरान इस तरह का व्यवहार न करें।

 गांधी परिवार और जोर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा: निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है। मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा। जॉर्ज सोरोस के बेटे की बांग्लादेश के सीईओ मोहम्मद यूनुस के साथ एक तस्वीर प्रकाशित हुई है और उनका बेटा 4 दिनों तक बांग्लादेश में रहा। उन्होंने बांग्लादेश को भारत में घुसपैठियों को भेजने और हमारे देश को विभाजित करने का केंद्र बना दिया है, मैं इसका पर्दाफाश करने जा रहा हूं।”

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने तमिलनाडु में मनरेगा के तहत 1,056 करोड़ रुपये की बकाया मजदूरी राशि जारी न किए जाने पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। नोटिस में कहा गया है, “मैं सरकार से बकाया राशि जारी करने और तमिलनाडु के लिए संशोधित श्रम बजट को मंजूरी देने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”

ये लोग महाकुंभ हादसे का इंतजार कर रहे थे: दिनेश शर्मा 

भाजपा सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “ये लोग महाकुंभ में किसी घटना के होने का इंतजार कर रहे थे ताकि वे उस पर राजनीति कर सकें। वहां जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जांच चल रही है। वहां 40 करोड़ से ज्यादा लोग आ रहे हैं और व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। विपक्ष को ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना बंद करना होगा।”

30 मृतकों की लिस्ट क्यों जारी नहीं की गई: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट किया। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “हम एक घंटे के लिए सदन से वॉकआउट कर गए। हम फिर से वापस आएंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे। हमें फोन आ रहे हैं, लोग रो रहे हैं, वे अपने परिवारों से नहीं मिल पा रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि 30 मृतकों की सूची क्यों जारी नहीं की गई। हमारे नोटिस लगातार खारिज किए जा रहे हैं और इसका कारण भी पता नहीं है।”

यह घटना प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण हुई: सपा 

महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “यह घटना प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ में हजारों लोग मारे गए। परिवारों को शव नहीं मिल रहे हैं, अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हमने यहां नोटिस दिए हैं लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया है।”

महाकुंभ भगदड़ मामले पर लोग जवाबदेही चाहते हैं: मनोज झा 

हाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट किया। आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “चिंता की बात यह है कि पूरा देश उन लोगों के बारे में चिंतित है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। कुंभ उनसे पहले भी होता था और कुंभ उनके बाद भी होगा। कुंभ निरंतरता की चीज है, लेकिन राजनीतिक दल नहीं। लोग जवाबदेही चाहते हैं। इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker