Mahindra XEV 9e और BE6 की हुई Crash Testing, BNCAP ने कितने पाइंट्स दिए, पढ़ें खबर

 महिंद्रा ने हाल ही में अपनी दो इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE6 को पेश किया है। इन दोनों गाड़ियों को कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। अब इन दोनों इलेक्ट्रिक कार को BNCAP क्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं कि Mahindra XEV 9e और BE6 को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में कितना स्कोर हासिल किए और यह किन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

BNCAP क्रैश टेस्ट में कितने मिले पॉइंट

  • Mahindra XEV 9e का वयस्क के साथ ही बच्चों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए टेस्ट किया गया। बड़ों के लिए किए गए सेफ्टी टेस्ट में इसको ही 32 में से 32 पॉइंट मिले हैं। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं।
  • Mahindra BE 6 ने अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 32 में से 31.93 पॉइंट हासिल किए हैं। वहीं, इसने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में से 45 पॉइंट हासिल किए हैं।
  • इस टेस्ट के साथ ही महिंद्रा की XEV 9e और BE6 की इलेक्ट्रिक कार सबसे सेफ ईवी बन गई है। वहीं, Bharat NCAP क्रैश टेस्ट के बाद भारतीय सड़कों पर सबसे सेफ एसयूवी भी बन गई है।

Mahindra XEV 9e और BE6 के सेफ्टी फीचर्स

  • इन दोनों में ही लेवल 2 ADAS सूट फीचर्स दिए गए हैं, जो फाइव रडार की पावर का इस्तेमाल करता बहै। इसमें ऑटो लेन चेंज, लेन सेंटरिंग और इमरजेंसी स्टीयरिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, फ्रंट टक्कर चेतावनी और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसके साथ ही BE 6 और XEV 9e में 360 डिग्री कैमरा, VisionX ऑगमेंटेड रियलिटी हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), TPMS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, सिक्योरिटी 360 लाइव व्यू और रिकॉर्डिंग फंक्शनैलिटी, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक बूस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट फॉग लैंप, कॉर्नरिंग लैंप, ऑटो बूस्टर लैंप और सात एयरबैग दिए गए हैं।

महिंद्रा की इन गाड़ियों को भी मिले 5-स्टार रेटिंग

हाल के Bharat NCAP के परिणामों ने BE 6 और XEV 9e को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने का बाद इनकी सेफ कारों की संख्या बढ़ गई है। इसकी Thar ROXX, XUV 3XO और XUV400 को हाल ही में Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, पहले XUV700 और Scorpio-N को Global NCAP को 5-स्टार सेफ्टी मिल चुकी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker