OPG Mobility लाएगी Defy 22 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, इस दिन होगा लॉन्च

 भारत में Electric Scooter सेगमेंट में कई तरह के उत्‍पादों को ऑफर किया जाता है। OPG Mobility (Previously Known as Okaya EV) की ओर से Auto Expo 2025 के दौरान नए स्‍कूटर के तौर पर Defy 22 को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी की ओर से टीजर जारी किया गया है। जिसमें स्‍कूटर की जानकारी मिल रही है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

OPG Mobility लाएगी Defy 22 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

ओपीजी मोबिलिटी की ओर से भारतीय बाजार में 17 जनवरी 2025 को Auto Expo 2025 के दौरान नए Electric Scooter को लॉन्‍च (Electric Scooter Launch) किया जाएगा। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Defy 22 नाम से नए स्‍कूटर को एक्‍सपो के पहले दिन लॉन्‍च किया जाएगा।

क्‍या होगी खासियत

जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर को भारतीयों की रोजाना की जरुरत को समझते हुए बनाया गया है। इसी के मुताबिक ही स्‍कूटर में तकनीक और फीचर्स को भी दिया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी की ओर से एक वीडियो टीजर को भी जारी किया गया है।

क्‍या मिली जानकारी

कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में स्‍कूटर के डिजाइन की झलक देखने को मिल रही है। जिसके साथ ही इसके कुछ फीचर्स भी दिखाए गए हैं। वीडियो के मुताबिक इसका डिजाइन काफी स्‍लीक और बोल्‍ड हो सकता है। स्‍कूटर में फीचर के तौर पर एलईडी लाइट्स के अलावा डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया जाएगा।  

अधिकारियों ने कही यह बात

कंपनी के एमडी अंशुल गुप्‍ता ने बताया कि Ferrato Defy 22 इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को 17 जनवरी को Auto Expo 2025 में लॉन्‍च किया जाएगा। इस स्‍कूटर को छात्रों, प्रोफेशनल्‍स और परिवार के लोगों की रोजाना की जरुरतों को देखते हुए बनाया गया है।

कितनी होगी कीमत

कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमतों की जानकारी नहीं दी गई है। लॉन्‍च के समय ही स्‍कूटर की सही कीमत की जानकारी दी जाएगी।

कब होगा Auto Expo 2025

देश में 17 से 22 जनवरी के बीच Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत Auto Expo 2025 का आयोजन किया जाएगा। आम जनता के लिए इसे 19 जनवरी से खोला जाएगा और एक्‍सपो के पहले दिन को मीडिया के लिए रिजर्व रखा गया है और दूसरे दिन इनवाइट के साथ एंट्री ली जा सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker