जल्द लॉन्च होगा एपल iPhone 17 Air, जानिए डिटेल्स…
एपल iPhone 17 Air को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कथित तौर पर कंपनी ने अपकमिंग आईफोन मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, यह आईफोन 17 सीरीज का हिस्सा होगा। इसे साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। Air ब्रांडिंग के तहत कंपनी मैकबुक ऑफर करती है। हालांकि अब लगता है कि कंपनी इसी ब्रांडिंग के तहत आईफोन भी मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है, जिसके बारे में यहां बताने वाले हैं।
iPhone 17 Air होगा सबसे पतला मॉडल
जनवरी 2008 में सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया गया मैकबुक एयर ‘Air’ ब्रांडिंग वाला पहला Apple डिवाइस था। एपल का एयर मॉडल अब तक का सबसे स्लिम आईफोन हो सकता है। iPhone 17 Air मौजूदा iPhones की तुलना में 2 मिमी पतला होने के कारण सबसे पतले iPhone का ताज पहनने की कोशिश करेगा।
इन-हाउस सेलुलर मॉडेम
iPhone 17 Air एपल के इन-हाउस सेलुलर मॉडेम कोडनेम सिनोप को पेश करने वाले डिवाइस का हिस्सा हो सकता है। एपल क्वालकॉम पर अपनी निर्भरता को कम करने के मकसद से कुछ समय से इस पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि यह मॉडेम बजट iPhone SE के अंदर लॉन्च किया जाएगा।
एपल कथित तौर पर अपने खुद के वाई-फाई और ब्लूटूथ चिप्स पर भी काम कर रहा है। इन्हें iPhone 17 सीरीज में पेश किया जा सकता है। हालांकि iPhone 17 Air में भी ये चिप्स होंगे या नहीं। इसके बारे में कुछ भी डिटेल सामने नहीं आई है।
एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
इसमें A19 बायोनिक प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अपकमिंग आईफोन एयर मॉडल में एपल इंटेलिजेंस तमाम फीचर्स की पेशकश भी जाएगी।
कितनी हो सकती है कीमत?
इसकी एक्सपेक्टेड कीमत के बारे में बात करें तो इसे 80-90 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि कंपनी इसे सीरीज के प्लस मॉडल से रिप्लेस कर रही है, जिसका मतलब है कि आईफोन 17 प्लस मॉडल जितनी ही इसकी कीमत होगी।