Honda Elevate Black Edition इस दिन होगी लॉन्च, नया डिजाइन समेत मिलेंगे नए फीचर्स

Honda Elevate का ब्लैक एडिशन 7 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है। हाल ही में इस SUV को प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से इसके जल्द लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे थे। होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो एलिवेट ब्लैक एडिशन और एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन हो सकता है। आइए जानते हैं कि Honda Elevate Black Edition में क्या कुछ नया मिलने वाला है।

क्या मिलेगा नया

ऑटोकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Honda Elevate Black Edition में ग्लॉस ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील्स के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट, लेदरेट सीट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर, ऊपरी ग्रिल पर क्रोम फिनिश और रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिश देखने के लिए मिलेगा। इसके दरवाजों के निचले हिस्से पर भी सिल्वर फिनिश देखने के लिए मिलेगी।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में एक्सटीरियर, इंटीरियर और एलॉय व्हील्स के लिए एक जैसा सेटअप देखने के लिए मिलेगा। साथ ही ब्लैक पेंटेड अपर ग्रिल, रूफ रेल्स पर ब्लैक फिनिश, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स पर ब्लैक फिनिश, दरवाजों के निचले हिस्से पर ब्लैक फिनिश, फ्रंट फेंडर पर एक्स्ट्रा लोगो भी देखने के लिए मिलेगा। इसके अलावा, ब्लैक एडिशन में 7 कलर इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग भी देखने के लिए मिलेगा।

सिंगल पैन सनरूफ और ADAS मिलेगा

Honda Elevate के ब्लैक और एलीवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन टॉप वेरिएंट पर बेस्ड होने वाले हैं, जिसकी सीधा मतलब है कि यह फीचर्स के मामले में पूरी तरह से लैस रहने वाले हैं। ब्लैक एडिशन में सिंगल पैन सनरूफ और ADAS भी देखने के लिए मिलेगा।

कैसा होगा इंजन

Honda Elevate Black Edition में किसी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं दिखने की उम्मीद है। इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ होगा। वहीं, यह इंजन पहले की तरह ही पावर और टॉर्क जनरेट करेगा।

एक्सपेक्टेड कीमत

Honda Elevate की एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से लेकर 15.41 लाख रुपये के बीच है। जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ब्लैक एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से 75,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला  Creta, Seltos, Grand Vitara, Kushaq और Taigun से देखने के लिए मिलेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker