अमेरिका में इमारत की छत से जा टकराया विमान, 2 लोगों की मौत और 18 घायल
अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में विमान एक इमारत की छत से टकरा गया। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजकर 9 मिनट पर फुलर्टन के ऑरेंज काउंटी शहर में हुई दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। वेल्स ने बताया कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। साथ ही, आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खाली कराया गया है।
आग से एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है। ऐसा प्रतीत होता है कि गोदाम में सिलाई मशीन और कपड़े रखे थे। पुलिस ने बताया कि 10 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि 8 लोगों का घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। वेल्स ने बताया कि 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वेल्स ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि घायल हुए लोग विमान में सवार थे या इमारत में मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना को लेकर आगे की जांच जारी है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, हादसाग्रस्त विमान सिंगल इंजन वैन का आरवी-10 था, जो चार सीटों वाला छोटा मॉडल है।
‘हमने जोरदार आवाज सुनी और भाग गए’
इस बीच, विमान हादसे के वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें दिख रहा है कि विमान इमारत की छत से जा टकराता है। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि छत पर बड़ा सा छेद बन जाता है जहां से गहरा काला धुंआ उठता नजर आ रहा है। इंटरनेट यूजर्स भी इस भयानक हादसे का वीडियो देखकर हैरान रह गए। लोगों ने घायलों के जल्द स्वस्थ हो जाने की प्रार्थना की है। जिस वक्त यह हादसा हुआ तब इमारत के पास कुछ मजदूर इकट्ठा थे। इनमें से एक जेरोम क्रूज ने बताया, ‘हमें तो बस एक जोरदार आवाज सुनाई दी। ऐसा लगा जैसे कि कोई बड़ा धमाका हुआ हो। हम लोग तुरंत ही इमारत से दूर भाग गए।’