कम कीमत पर गाड़ी खरीदने का आज आखिरी मौका, कल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें
भारतीय बाजार में Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Volkswagen, MG, Nissan सहित कुछ लग्जरी वाहन निर्माता जैसे Mercedes Benz, BMW, Audi, Volvo की ओर से कई सेगमेंट में कारों की बिक्री की जाती है। साल 2025 शुरू होने के बाद ज्यादातर कंपनियों की ओर से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ा (Car price hike January 2025) दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो साल के आखिरी दिन पुरानी कीमतों पर ही कार को खरीदा जा सकता है। कल से कौन सी कंपनी अपनी कारों को कितना महंगा करने जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Mercedes Benz बढ़ाएगी कितने दाम
नए साल से मर्सिडीज बेंज की कारों को खरीदना महंगा होने जा रहा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक जनवरी 2025 से कंपनी की सभी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। कंपनी के मुताबिक अगर 31 दिसंबर 2024 तक किसी भी गाड़ी के लिए बुकिंग की जाती है तो उन ग्राहकों को पुरानी कीमतों पर ही कार दी जाएगी।
Audi की कारें कितनी होंगी महंगी
ऑडी इंडिया की ओर से नए साल से कारों को तीन फीसदी तक महंगा कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से दिसंबर में ही इसकी जानकारी दे दी गई थी। कंपनी की ओर से करीब 16 मॉडल्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
BMW की कारें कितनी होंंगी महंगी
बीएमडब्ल्यू की ओर से भी दिसंबर 2024 में ही यह जानकारी दी गई थी कि कंपनी साल 2025 की शुरुआत में ही अपनी कारों को महंगा कर देगी। कंपनी की ओर से नए साल में तीन फीसदी तक कारें महंगी हो जाएंंगी।
Maruti Suzuki की कारें इतनी होंगी महंगी
देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से भी कीमतों को बढ़ाने की घोषणा दिसंबर में ही की जा चुकी है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि वह भी नए साल से अपनी सभी कारों की कीमतों में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी।
Hyundai की कारें कितनी होंगी महंगी
Hyundai ने भी दिसंबर में ही जानकारी दी थी कि कंपनी की कारों की कीमतों को नए साल में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी जाएगी।
Tata की कारों को खरीदना कितना महंगा होगा
टाटा मोटर्स भी हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाती है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह भी नए साल में अपनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर देगी।
Mahindra करेगी कितनी बढ़ोतरी
महिंद्रा की ओर से भारत में एक जनवरी 2025 से अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी जाएगी।
MG की कारें कितनी होंगी महंगी
एमजी मोटर इंडिया भी नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।
Kia करेगी कितनी बढ़ोतरी
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भी कई बेहतरीन कारों को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से दो फीसदी तक की बढ़ोतरी नए साल में कर दी जाएगी।
Skoda की कारें कितनी होंगी महंगी
चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता स्कोडा ने भी जानकारी दी थी कि वह भी नए साल से अपनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर देगी।
Jeep की एसयूवी कितनी महंगी होंगी
अमेरिकी वाहन निर्माता जीप भी भारत में कई बेहतरीन एसयूवी की बिक्री करती है। कंपनी अपनी सभी एसयूवी की कीमतों में नए साल से दो फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी।
Citroen भी कारों को करेगी महंगा
सिट्रॉएन की ओर से भी नए साल से अपनी कारों को महंगा कर दिया जाएगा। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2025 में सिट्रॉएन के पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी।