गुजरात के वडोदरा में झूले पर स्टंट कर रहे बच्चे की मौत, जानिए पूरा मामला
गुजरात के वडोदरा में दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। जिसमें जरा सी लापरवाही के चलते एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस अजीबोगरीब घटना में 10 साल के एक लड़के की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने घर में लगे झूले पर स्टंट कर रहा था। इस दौरान उसकी नेकटाई झूले के लूप में फंस गई और इससे उसका गला दब गया और मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात वडोदरा के नवापुरा इलाके में हुई। मृतक की पहचान रचित पटेल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि जब लड़का झूले पर स्टंट कर रहा था, तब उसकी मां पड़ोसी के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। जबकि उसका पिता दूसरे कमरे में था। हालांकि, इस दौरान मृतक बच्चे ने जो नेकटाई पहनी हुई थी, वह झूले के लूप में उलझ गई, जिससे वह दुर्घटनावश लटक गया और अंततः उसकी मौत हो गई।
नवापुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर एमएस अंसारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘परिवार ने बताया कि लड़का झूले पर स्टंट करने का आदी था। हालांकि, उसने नेकटाई पहनी हुई थी, जो झूले के लूप में उलझ गई और इससे वह लटक गया। उसके पिता ने उसे बेहोशी की हालत में पाया और तुरंl नीचे उतारा। माता-पिता उसे मंजलपुर के एक अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’
गुजरात के वडोदरा में दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। जिसमें जरा सी लापरवाही के चलते एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस अजीबोगरीब घटना में 10 साल के एक लड़के की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने घर में लगे झूले पर स्टंट कर रहा था। इस दौरान उसकी नेकटाई झूले के लूप में फंस गई और इससे उसका गला दब गया और मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात वडोदरा के नवापुरा इलाके में हुई। मृतक की पहचान रचित पटेल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि जब लड़का झूले पर स्टंट कर रहा था, तब उसकी मां पड़ोसी के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। जबकि उसका पिता दूसरे कमरे में था। हालांकि, इस दौरान मृतक बच्चे ने जो नेकटाई पहनी हुई थी, वह झूले के लूप में उलझ गई, जिससे वह दुर्घटनावश लटक गया और अंततः उसकी मौत हो गई।
नवापुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर एमएस अंसारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘परिवार ने बताया कि लड़का झूले पर स्टंट करने का आदी था। हालांकि, उसने नेकटाई पहनी हुई थी, जो झूले के लूप में उलझ गई और इससे वह लटक गया। उसके पिता ने उसे बेहोशी की हालत में पाया और तुरंl नीचे उतारा। माता-पिता उसे मंजलपुर के एक अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’
अंसारी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। माता-पिता को अपनी भूल पर पछतावा है। बच्चे को बेहाशी की हालत में देखकर पिता अस्पताल लेकर पहुंचते लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। छोटी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है उसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है।