Hyundai Creta EV भारत में इस दिन होगी लॉन्च, एडवांस फीचर समेत मिलेगा नया इंटीरियर

Hyundai Creta EV को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, अब हुंडई क्रेटा ईवी भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन को साल 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो में लॉन्च किया जाएगा, वो भी इसके पहले दिन। यानी हुंडई क्रेटा ईवी भारत में 17 जनवरी को लॉन्च होगी। आइए जानते हैं कि Hyundai Creta EV किन फीचर्स के साथ भारत में एंट्री मारने वाली है।

Hyundai Creta EV: क्या मिलेगा नया

  1. हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन अपने कंपटीरर्स से काफी अलग रहने वाली है, खासकर स्टाइलिंग के मामले में। इसे स्टैंडर्ड क्रेट के साथ शेयर किया जाएगा। इसमें मिलने वाले फीचर्स क्रेट्रा से थोड़े ज्यादा और एडवांस होंगे। इसमें नया लुक वाला क्लोज्ड ग्रिल, दोनों बंपर के लिए नया डिज़ाइन, अलग दिखने वाले एलॉय व्हील और ईवी-स्पेशल बैज देखने के लिए मिल सकते हैं।
  2. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेटेस्ट-जेनरेशन कोना ईवी से तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग व्हील कॉलम के पास रखा गया ड्राइव सिलेक्टर कंट्रोलर, दो कप होल्डर के साथ एक रीस्टाइल्ड सेंटर कंसोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कूल्ड सीट्स, ऑटो-होल्ड और 360-डिग्री कैमरा के लिए बटन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही सेंटर पैनल पर HVAC कंट्रोल जैसे कुछ फीचर्स Alcazar फेसलिफ्ट की तरह हो सकते हैं।
  3. Creta EV में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन-स्क्रीन सेटअप पहले की तरह ही देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही कई फिजिकल कंट्रोल भी होंगे। इंफोटेनमेंट में और भी फीचर और अपडेटेड सॉफ्टवेयर इंटरफेस भी देखने के लिए मिल सकते हैं।

Hyundai Creta EV: रेंज और बैटरी

Creta EV में 45kWh का बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है। इसमें लगा हुआ फ्रंट-एक्सल-माउंटेड मोटर लगभग 138 hp की पावर और 255 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें लगा हुआ बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद रेंज 400 किमी से ज्यादा का रेंज दे सकती है।

Hyundai Creta EV: मुकाबला

हुंडई क्रेटा ईवी का मुकाबला BE 6e और Curvv EV से देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही इसकी टक्कर एमजी जेडएस ईवी और मारुति की आने वाली नई EV एसयूवी, ई विटारा से भी देखने के लिए मिलेगा। भारत में लॉन्च होने के बाद इसके सभी फीचर्स का खुलासा होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker