ऑनर का नया फोन Honor GT किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स….

Honor GT चाइना में लॉन्च हो गया है। कंपनी इसे Honor 90 GT के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है। यह परफॉर्मेंस सेंट्रिक फोन है। फोन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,300mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इंडस्ट्री फर्स्ट हैं। फोन में क्या स्पेसफिकेशन दिए गए हैं और इसकी चाइना में कीमत कितनी है। आइए जानते हैं।

Honor GT प्राइस और अवेलेबिलिटी

चाइना में इस फोन को Ice Crystal White, Phantom Black, और Aurora Green कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत चाइना में 2,199 युआन (लगभग 25,625 रुपये) है। इसकी सेल 24 दिसंबर से लाइव होने वाली है। ऑनर 90 जीटी भारत में लॉन्च नहीं हुआ था, इसलिए इसके भी भारत के आने की उम्मीद कम ही है।

Honor GT स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इस फोन में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.7-inch OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और FHD+ रेजॉल्यूशन मिलता है।

परफॉर्मेंस- इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट लगाया गया है, जो पहले से ज्यादा पावरफुल है।

स्टोरेज- इसमें 16 जीबी LPDDR5x रैम और 1 टीबी UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।

बैटरी और चार्जिंग- इसमें 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,300mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा- इसमें 50+8MP में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP सेंसर दिया गया है।

दूसरे फीचर्स- इसमें वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G, यूएसबी पोर्ट और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

Honor GT में क्या नया

इसमें पिछले Honor 90 GT की तुलना में पावरफुल परफॉर्मेंस मिलता है। पिछले फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर था, लेकिन अब इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप दी गई है, जो ज्यादा पावरफुल है। फोन मैजिक यूआई 9.0 बेस्ड एंड्रॉइड 15 ओएस के साथ आया है। इसमें इंडस्ट्री फर्स्ट 3d वाटरफॉल वेपर कूलिंग सॉल्यूशन भी दिया गया है। इसमें एआई फोटो एडिटिंग, आई प्रोटेक्शन और एआई रेंडरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। नया फोन 300 mAh ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आया है। इसमें Sony IMX906 मेन सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker