रील के चक्कर में कोबरा और बंदर को किया आमने-सामने, भड़के लोगों ने दिया रिएक्शन

सोशल वीडिया पर अक्सर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कभी कुछ वीडियो दिल दहला देते हैं, तो कभी कुछ वीडियो हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर..कोबरा एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में छलांग मारने वाला बंदर और फन फैलाकर हमला करने वाला कोबरा आमने-सामने नजर आ रहा है. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल फट पड़ा है और वह इस वीडियो को बनाने वाले की खूब क्लास लगा रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर IFS अधिकारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

वीडियो देख चुके लोग रील के चक्कर में बंदर और कोबरा को एक साथ छोड़ने के लिए क्लिप बनाने वाले शख्स को खूब कोस रहे हैं. वीडियो बनाने वाले शख्स की इस हरकत पर लोग कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @AKIRASHINMEI02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 56 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5.6 मिलयन लोग देख चुके हैं, जबकि 24 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.

IFS ऑफिसर @susantananda3 ने X पर इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा है, वैज्ञानिकों को जानवरों के दिमाग का विश्लेषण बंद करके इंसानों की मूर्खता की गहराई से जांच शुरू करनी चाहिए. पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पोस्ट देख चुके लोगों का कहना है कि, इस प्रकार से जानवरों के साथ अनूठा उपयोग करना उनकी जान से खिलवाड़ है. ऐसा करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker