ईशान किशन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का उड़ाया मजाक, देंखे वीडियो…

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी के बीच बातचीत की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इस क्लिप में किशन पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिखा कि चौधरी ने किशन की परिपक्वता की तारीफ की और कहा कि वो बार-बार अपील नहीं करते हैं। किशन ने अपनी परिपक्वता के बारे में बात करते हुए ज्यादा अपील करने की बात कही और रिजवान का मजाक उड़ा दिया।
चौधरी-किशन की बातचीत
चौधरी ने पूछा- आपने मेरी अंपायरिंग में कई मैच खेले हैं। आप अब बड़े हो गए हैं। आप तभी अपील करते हैं, जब जरूरत होती है। पहले तो आप बहुत अपील करते थे। यह बदलाव कैसे आया?
किशन – मुझे लगता है कि अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं। हर बार अपील करेंगे तो फिर वो लोग आउट को भी नॉट आउट दे देंगे। इससे अच्छा है कि एक बार अपील करो, जब है तब कॉल करो। आप लोग को भी कॉन्फिडेंस रहेगा कि सही टाइम पर ही कॉल करते हैं। वरना अभी मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करेंगे तो फिर आप लोग एक बार भी आउट नहीं देंगे।
नए अंपायर्स को ज्यादा विश्वास भरे फैसले लेने चाहिए
जब अनिल चौधरी ने ईशान किशन से अंपायरिंग के बारे में सवाल किया तो विकेटकीपर ने जवाब दिया, ‘ईमानदारी की बात कहूं तो कुछ अंपायर्स को देखकर हमें खुशी होती है। हालांकि, हमेशा सुधार की जरूरत होती है। मेरा मानना है कि नए अंपायर्स जो आते हैं, उन्हें फैसला लेने में ज्यादा विश्वास रखना चाहिए।’
किशन ने आगे कहा, ‘अंपायर्स को इसके नतीजे के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि बल्लेबाज आउट है तो उन्हें अपील या अन्य पहलुओं की फिक्र किए बिना आउट देना चाहिए।’
किशन का धमाका
बता दें कि ईशान किशन ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में शतक जमाकर काफी प्रभावित किया है। किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केवल 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज अब गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे।