यूपी के लखनऊ में शख्स ने पैसे हड़पने के लिए पत्नी की कराई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने साजिशन एक युवती से शादी रचाई। फिर उसके नाम पर 50 लाख का बीमा कराया और 10 लाख का लोन लिया। इतना ही नहीं उसने इएमआई पर 6 गाड़ियां भी बीवी के नाम पर खरीदी। फिर सारे पैसे लूटने के उद्देश्य से उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा किया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट थाना क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी के रहने वाले अभिषेक ने अप्रैल 2022 में मटियारी इलाके के राधापुरम की रहने वाली 28 साल की पूजा यादव से एक साजिश के तहत शादी की थी। शादी के बाद अभिषेक ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर उसका 50 लाख रुपये का बीमा कराया, उसके नाम से 10 लाख रुपये का मुद्रा ऋण लिया, किस्तों पर छह वाहन खरीदे। बीमा की रकम हड़पने और वाहनों की किस्त से बचने के लिये 20 मई 2023 को अपने साथियों की मदद से पूजा की कार से कुचलवाकर हत्या करा दी।

डीएसपी ने बताया कि बीमा की रकम पर दावा किये जाने के बाद बीमा कंपनी को शक हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरी हकीकत सामने आ गयी। मंगलवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों कुलदीप सिंह, आलोक निगम और दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मृतका के पति और मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक, उसके पिता राम मिलन और अभिषेक शुक्ला नामक एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

50 लाख का बीमा फिर 10 लाक का लोन

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह पूरा मामला एक बड़ी साजिश से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अप्रैल 2022 में अभिषेक का शादी पूजा से कराया गया। यह उसकी दूसरी शादी थी। पूरे मामले में कुलदीप की अहम भूमिका थी। उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किये और शादी के कुछ ही महीनों बाद पूजा का 50 लाख रुपये का बीमा कराया गया। उसके नाम से ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत 10 लाख रुपये का कर्ज लिया गया। पूजा के ही नाम से चार कारें और दो मोटरसाइकिलें किस्तों पर ली गयीं। बाद में बीमा का धन हड़पने और वाहनों की किस्त देने से बचने के लिये अभियुक्तों ने पूजा की हत्या की योजना बना ली।

पिता के साथ मिलकर रची साजिश

अभिषेक और उसके पिता राम मिलन ने साजिश रची। इसमें अधिवक्ता आलोक निगम, कुलदीप सिंह, अभिषेक शुक्ला और दीपक वर्मा भी शामिल थे। वारदात के दिन 20 मई 2023 को राम मिलन पूजा को दवा दिलाने के बहाने बाहर लेकर आया। अभिषेक शुक्ला ने पूजा को कार से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार चालक के तौर पर दीपक वर्मा को मौके से पकड़ा था।

कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद नवंबर 2023 में पूजा के पति अभिषेक ने बीमा कंपनी में अपनी पत्नी के बीमे के 50 लाख रुपये पर दावा पेश किया। इसकी प्रक्रिया में जांच के दौरान बीमा कंपनी को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की और पूर्व में पकड़े गये दीपक वर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया। वर्मा के फोन कॉल विवरण की पड़ताल करने पर पूजा के पति अभिषेक और ससुर राम मिलन से बातचीत के सुबूत पाये गये। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने वारदात की हकीकत बयान कर दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker