बिहार चुनाव: राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रचार-प्रसार के दौरान प्रतिद्वंदी दलों पर जमकर निशाना साध रही है। एक तरफ जहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी और एनडीए पर निशाना साधा।
सहरसा और कटिहार में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस की शब्दावली में केवल कट्टा, क्रूरता, कड़वाहट, भ्रष्टाचार और जंगलराज जैसे शब्द भरे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी सरकार बिहार की प्रगति को रोक रही थी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जंगलराज खत्म हुआ और बिहार में अच्छी शासन व्यवस्था आई।
पीएम मोदी ने महिलाओं और युवाओं से की अपील
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं और युवाओं से वोट देने की अपील की। साथ ही कहा कि मैं बिहार की बहन और बेटियों से अपील कर रहा हूं कि वो मतदान करते समय सतर्क रहे, एनडीए की पहचान विकास से है, जबकि राजद और कांग्रेस की पहचान विनाश से है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे अवैध घुसपैठियों की सुरक्षा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने केवल 20 करोड़ का वादा किया और भूल गई, जबकि उनकी सरकार ने 2,000 करोड़ रुपये खर्च कर शिक्षा संस्थानों की स्थिति सुधार दी।
खरगे का पलटवार, बोले- एनडीए में फूट है,
इसी क्रम में पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एनडीए और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए में फूट है। उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्यों नहीं दिखे और भाषणों में उनका नाम मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर क्यों नहीं लिया गया। खरगे ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नेताओं को रोजगार, निवेश और शिक्षा सुधार जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए, न कि विपक्ष पर हमला करने में समय गंवाना चाहिए।
प्रियंका गांधी ने महागठबंधन को सत्ता में लाने की अपील की
दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोनबरसा में रैली को संबोधित करते हुए बिहार के लोगों से महागठबंधन को सत्ता में लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार आने पर राज्य में प्रगति और विकास का दौर शुरू होगा, खासकर शिक्षा और रोज़गार के क्षेत्र में। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कई जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी, जो महागठबंधन सरकार बिहार में लागू करेगी।
उन्होंने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि एनडीए शासन में बिहार की आवाज नहीं सुनी जाती और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अहम फैसलों में कोई दखल नहीं ले पा रहे हैं। प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार दिल्ली से मिलने वाले निर्देशों से चलाया जा रहा है।
प्रियंका ने एसआईआर और अपमान का भी उठाया मुद्दा
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने सुझाव दिया कि उन्हें एक ‘अपमान मंत्रालय’ बनाना चाहिए, जो ऐसे सभी अपमानों का रिकॉर्ड रखे। प्रियंका ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री का समय देश के असली मुद्दों पर खर्च हो सकेगा। उन्होंने एसआईआर योजना पर भी आरोप लगाया कि इससे 65 लाख लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं मिल पाया।
				
					




