यूपी के हाथरस में सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत
खंदौली में हाथरस मार्ग पर बुधवार सुबह आठ बजे कंटेनर ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि उनका तीसरा फुफेरा भाई गंभीर घायल हो गया।
पेट्रोल पंप सामने कट पर बाइक मोड़ते हुए हादसा
घटना बुधवार सुबह आठ बजे की है। टेढ़ी बगिया के रहने वाले 20 वर्ष के चचेरे भाई आस मोहम्मद और शान मोहम्मद घर से बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। फुफेरा भाई बाबूजी भी उनके साथ था। खंदौली में पेट्रोल पंप के सामने बने कट पर बाइक मोड़ते समय हाथरस की ओर से आते कंटेनर ने तीनों को रौंद दिया। हादसे में आस मोहम्मद और शान माेहम्मद की मौके पर मृत्यु हो गई। मृ़त युवकाें का फुफेरा भाई बाबूजी गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए लगाया जाम
हादसे के बाद मौके पर जुटे दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा हंगामा कर दिया। शव कब्जे में लेने पहुंंची पुलिस से ग्रामीणों का विवाद हो गया। दुर्घटना के चलते हाथरस मार्ग पर जाम लग गया। वह मृत युवकों के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने किसी तरह समझाकर जाम को खुलवाया। एसीपी एत्मादपुर पीयूषकांत राय ने बताया कंटेनर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।