भारत के साथ विदेश में भी बढ़ी Honda के स्‍कूटर-बाइक की मांग

जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Honda Motorcycle and Scooters India की आरे से कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। बिक्री के मामले में September 2024 कंपनी के लिए कैसा रहा है। कितनी यूनिट्स की बिक्री बीते महीने हुई है। कितनी यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

Honda ने September 2024 के दौरान 583633 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री देश और दुनिया में की है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल 11 फीसदी ज्‍यादा वाहनों की बिक्री की गई है।

कितना हुआ एक्‍सपोर्ट

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान घरेलू बाजार में 536391 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 47242 यूनिट्स का होंडा ने एक्‍सपोर्ट किया है। आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में नौ फीसदी की ईयर ऑन ईयर और 34 फीसदी की एक्‍सपोर्ट में बढ़ोतरी हुई है।

अप्रैल से सितंबर में कैसा रहा प्रदर्शन

होंडा ने जानकारी दी है कि अप्रैल 2024 से लेकर सितंबर 2024 के बीच कुल 2881419 यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाजार में हुई है और 276958 यूनिट्स को एक्‍सपोर्ट किया गया है।

कैसा है पोर्टफोलियो

होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में 100 सीसी सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। इनमें Honda Shine 100, CD110 Dlx, Livo, Shine 125, SP125, Unicorn, SP160, Hornet 2.0, CB 200X, CB 350, NX 500, XL 750 Transcalp, Gold Wing Tour शामिल हैं। स्‍कूटर सेगमेंट में कंपनी की ओर से Honda Dio, Activa, Dio 125 और Activa 125 जैसे विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker