125 CC सेगमेंट में किस स्कूटर को खरीदना है बेहतर विकल्प, जानिए…
स्कूटर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की ओर से हाल में ही Hero Destini 125 को लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Honda Activa 125 से होता है। दोनों स्कूटर्स में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं, इनमें कितना दमदार इंजन मिलता है। दोनों में से किसे खरीदना बेहतर विकल्प (Hero Destini 125 vs Honda Activa 125) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
इंजन
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Destini 125 में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे नौ बीएचपी की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बेहतर माइलेज के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को दिया गया है। इसके साथ सीवीटी तकनीक और ड्राई सेंटीफ्यूगल क्चल को दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसे एक लीटर पेट्रोल में 59 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं, होंडा की ओर से Activa 125 में 124 सीसी का फोर स्ट्रोक एसआई इंजन दिया जाता है। जिससे स्कूटर को 6.11 किलोवाट की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
फीचर्स
Hero Destini 125 फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं। स्कूटर में एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, कॉपर क्रोम इंसर्ट्स, 12 इंच अलॉय व्हील्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एंपटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो केंसिल विंंकर्स, इल्यूमिनेटिड स्टार्ट स्विच, सीट बैकरेस्ट, लंबी सीट, i3s तकनीक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एप्रन पर दो लीटर क्यूबी और 19 लीटर के बूट स्पेस के साथ फ्रंट एप्रन पर तीन किलोग्राम के वजन के लिए हुक जैसे फीचर्स को दिया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 190 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ को दिया गया है। वहीं Honda Activa125 में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ ही एच स्मार्ट की, आईएसएस, मल्टी फंक्शन स्विच, ओपन ग्लोव बॉक्स, एलईडी लाइट्स साइलेंट स्टार्ट, फ्यूल इंजेक्शन, मल्टी फंक्शन यूनिट, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज, डीटीई के अलावा पांच रंगों का विकल्प दिया जाता है।
कीमत
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Destini 125 फेसलिफ्ट को अभी पेश किया गया है। इसकी कीमतों की घोषणा होना बाकी है। वहीं होंडा एक्टिवा 125 की एक्स शोरुम कीमत 80256 रुपये से शुरू होती है और एच स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 89429 रुपये एक्स शोरूम है।