विवो का नया स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra को कल करेगा लॉन्च, जानिए कीमत…

अगर आप एक नया फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो वीवो के ऑप्शन पर आ सकते हैं। कल यानी 12 सितंबर को वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra फोन लॉन्च करेगा। इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। फोन कल दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस अपकमिंग फोन में वे सब खूबियां मौजूद हैं, जो आपको पसंद आ सकती हैं। बात चाहे कैमरा की हो या डिजाइन, लुक या बैटरी की सभी स्पेक्स आपके दिल को भा सकते हैं। आइए जल्दी से वीवो के इस अपकमिंग फोन की डिटेल्स चेक कर लें-

Vivo T3 Ultra के पावरफुल स्पेक्स

प्रोसेसर

Vivo T3 Ultra फोन फ्लैगशिप लेवल MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन 4nm चिपसेट के साथ आएगा। पावर और एफिशिएंसी के लिए इस फोन को एडवांस APU फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।

रैम और स्टोरेज

बेहतर ऐप स्विचिंग के लिए इस फोन को 24GB (12GB+12GB) रैम के साथ लाया जा रहा है। फोन का इस्तेमाल एक समय पर कई टैब्स ओपन करने के साथ किया जा सकेगा।

बैटरी

वीवो का यह फोन 5500mAh बड़ी बैटरी के साथ लाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि फोन पर 9 घंटे से ज्यादा पब जी खेला जा सकेगा। फोन 65+ घंटों के म्यूजिक स्ट्रीमिंग के साथ लाया जाएगा।

डिस्प्ले

वीवोफोन को 3D कर्व्ड स्क्रीन 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है।

कैमरा

ऑप्टिक्स की बात करें तो वीवो फोन को 50 MP Sony IMX921 OIS Camera, 8 MP Ultra Wide-Angle Camera और Exclusive Smart Aura Light के साथ लाया जा रहा है। फोन 50 MP Group Selfie Camera के साथ लाया जा रहा है। फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker