June 2024 में कैसा रहा Scooters सेगमेंट की मांग, Top-5 में शामिल हुईं ये कंपनियां

भारत में Scooter सेगमेंट की बिक्री में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। June 2024 के दौरान किस कंपनी की बिक्री कैसी रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कुल कितनी बिक्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक June 2024 के दौरान देशभर में Scooter सेगमेंट की कुल बिक्री 516990 यूनिट्स रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले June 2023 में यह संख्‍या 336594 यूनिट्स की थी। रिपोर्ट के मुताबिक मंथली बेसिस और ईयरली बेसिस पर इस सेगमेंट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सबसे ज्‍यादा रही Honda Activa की मांग

June 2024 के दौरान भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा होंडा एक्टिवा स्‍कूटर की मांग रही। जानकारी के मुताबिक इस स्‍कूटर की कुल 233376 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 78.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

TVS Jupiter की भी हुई ब्रिकी

टीवीएस की ओर से जुपिटर स्‍कूटर की बिक्री देशभर में की जाती है। June 2024 के दौरान इस स्‍कूटर की कुल 72100 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में स्‍कूटर की 64252 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Suzuki Access की भी रही मांग

सुजुकी की ओर से एक्‍सेस स्‍कूटर की बिक्री की जाती है। बिक्री के मामले में यह स्‍कूटर तीसरे पायदान पर रहा। June 2024 के दौरान इसकी कुल 52192 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में  32.12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

अगले नंबर पर रहा Ola S1

बिक्री के मामले में Top-5 में अगले पायदान पर ओला का स्‍कूटर रहा। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की कुल 36723 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। इससे पहले June 2023 के दौरान इसकी 17579 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Top-5 में शामिल हुआ Honda Dio

June 2024 के दौरान Top-5 लिस्‍ट में Honda Dio भी शामिल रहा। स्‍कूटर की कुल 32584 यूनिट्स की देशभर में बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले June 2023 के दौरान इसकी 9189 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 254 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker