Suzuki ने Avenis स्कूटर को Bold अवतार में किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki ने Avenis स्कूटर को Bold अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में क्या खासियत दी गई हैं। कितना दमदार इंजन इसमें दिया गया है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Bold अवतार में लॉन्च हुआ Suzuki Avenis
सुजुकी ने भारतीय बाजार में 125 सीसी के सेगमेंट में Avenis को Bold अवतार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इसमें नए कलर्स के साथ ही आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स को भी जोड़ा है। जिसके बाद यह काफी बेहतर नजर आ रहा है। कंपनी की योजना इस स्कूटर के जरिए GenZ को आकर्षित करने की है।
क्या है खासियत
कंपनी की ओर से इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड मल्टी फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को दिया गया है। इसके अलावा इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ईटीए, पार्किंग, पेट्रोल पंप, कॉल, एसएमएस, वाट्सएप अलर्ट, एलईडी लाइट्स, इंजन स्टार्ट और किल स्विच, साइड स्टैंड इंटरलॉक, सीबीएस, स्पोर्टी स्टेप सीट, यूएसबी सॉकेट, फ्रंट रैक, 21.8 लीटर की क्षमता का स्टोरेज, 12 इंच टायर जैसे फीचर्स के साथ ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल मीरा रेड, चैंपियन येलो नंबर 2 / ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल ग्लेशियर व्हाइट रंगों का विकल्प भी मिलता है।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से इस स्कूटर में 124.3 सीसी का ऑल एल्यूमिनियम फोर स्ट्रोक बीएस-6 इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 8.7 पीएस की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। स्कूटर में एसईपी और एडवांस फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को भी दिया गया है।
कितनी है कीमत
सुजुकी की ओर से इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 92 हजार रुपये रखी गई है। बाजार में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Honda Activa 125 से होता है।