उत्तराखंड में झामझाम बारिश ने मचाई आफत, IMD ने इन जिलों में अलर्ट किया जारी
मॉनसूनी बरसात से आसमान से जमकर आफत बरस रही है। बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं तो दूसरी ओर सड़कों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। लोगों से अपील की गई है कि नदियों-नालों के पास न जाएं और पर्वतीय जिलों में सफर करने से बचें।
उत्तराखंड में 12 जुलाई को छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, छह जिलों में बारिश के तेज दौर होने का येलो अलर्ट है। 15 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार है।
उधर, दिन में मैदानी जिलों में उमस से लोगों को परेशानी हो रही है, तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर बने हैं।मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, यूएसनगर, चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तेज से अत्यंत तेज दौर होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट है।
रात को झमाझम बारिश, दिन में उमस से बेहाल
देहरादून में गुरुवार रात को झमाझम बारिश हुई और दिन में बादलों के बीच धूप निकली। जिससे उमस बढ़ गई और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बुधवार-गुरुवार मध्यरात्रि में देहरादून के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। मोहकमपुर में 47.7, हरिपुर में 12.4, जौलीग्रांट में 6.6, आशारोडी में 49, ऋषिकेश में 34.5, विकासनगर में 10.5 एमएम बारिश हुई। वहीं गुरुवार सुबह को बादल लगे एवं उसके बाद धूप निकली। दिन में उमस के चलते तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा।