लड़की ने प्यार का झांसा देकर किया बड़ा खेल, मिलने पहुंचे युवक का बनाया न्यूड वीडियो
एक युवक के साथ लड़की और उसके साथियों ने ऐसा खेल खेला कि पुलिस भी दंग रह गई। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक ने एक लड़की को गर्लफ्रेंड बना दिया। रातभर बस में सफर करने के बाद जब युवक लड़की से मिलने पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
लड़की के दोस्तों ने युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसके रुपये भी लूट लिए। यही नहीं, लड़के ने आरोप लगाया है कि लड़की के गैंग के सदस्यों ने उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया। पीड़ित लड़के की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है।
पुलिस ने कार सवारों से मारपीट कर लूट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वादी समेत अन्य लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कुछ संदिग्ध फोन नम्बरों को भी खंगाला जा रहा है।
प्रयागराज यूपी निवासी युवक की दोस्ती रुड़की निवासी एक महिला से सोशल मीडिया पर हुई थी। आरोप है कि 10 जुलाई को वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए बस से रुड़की आ रहा था। इस बीच रोस्त में महिला मित्र का फोन आया था। उसने रुड़की मंगलौर बस अड्डे पर उतरकर इंतजार करने के लिए कहा था।
कुछ देर इंतजार के बाद महिला मित्र ने बस अड्डे पर आकर अपने चाचा के पुत्र को फोन किया था। इसके बाद वहां एक कार आकर रुकी। चालक समेत तीनों कार में सवार होकर ऋषिकेश की ओर चल दिए थे। आरोप है कि कुछ दूर चलने पर बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया था।
इसके बाद दो बदमाश कार में बैठे और बाकि बाइक से पीछा कर साथ चल रहे थे। रास्ते में कुछ दूरी पर बदमाशों ने महिला को कार से उतारकर बाइक पर बैठा लिया था। आरोप है कि कार को सुनसा न जगह रोककर युवक से रुपये मांगे थे। विरोध करने पर धक्का मुक्की की और सब कुछ छीन लिया था।
बदमाशों ने इस बीच युवक को निर्वस्त्रत्त् कर फोन से एक वीडियो भी बनाई थी। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला हनी ट्रैप से जुड़ा लग रहा है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद केस को जल्द खोलने के प्रयास में किए जाएंगे।