स्कूटी की पेट्रोल टैंक के चारों ओर लिपटा दिखा अजगर, सांप को ऐसी जगह छिपा हुआ देखकर लोगों के उड़े होश

स्कूटर के पेट्रोल टैंक के चारों ओर लिपटे अजगर (Python) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, घटना की जगह और तारीख पता नहीं चल सकी है, मलयालम बोलने वाले दर्शकों का अनुमान है कि यह संभवतः भारत के केरल में हुआ था.

salihktmullambath ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, और ये तेजी से वायरल हो रहा है. सांप को ऐसी जगह पर छिपा देखकर लोग हैरान और परेशान हैं.

वीडियो के शुरुआती दृश्य में दिखाया गया है कि कोई शख्स स्कूटर की सीट को एक लंबी वस्तु-संभवतः एक छड़ी या शाखा के साथ सावधानीपूर्वक उठा रहा है. इसमें स्कूटर के पेट्रोल टैंक के आसपास एक सांप को लिपटा हुआ दिखाया गया है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई यूजर्स इस चौंकाने वाले वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “सांप यह जांचने आया था कि गाड़ी में पेट्रोल का पूरा टैंक है या नहीं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह एक भारतीय रॉक पायथन (पेरम पम्बू) है जो कि विषैला नहीं होता है.”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker