MG ने Hector और Hector Plus के बढ़ाए दाम, जानिए अपडेटेड प्राइस

MG Motor India ने अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है। दोनों के टॉप मॉडल महंगे किए गए हैं। MG Hector अब 22,000 रुपये तक महंगी हो गई है, जबकि Hector Plus अब 30,000 रुपये तक महंगी हो गई है। कीमत में बढ़ोतरी वेरिएंट और इंजन विकल्प के आधार पर अलग-अलग है। आइए, डिटेल से जान लेते हैं।

MG Hector के अपडेटेड प्राइस 

खास बात यह है कि एंट्री-लेवल MG Hector Style की कीमत पेट्रोल पर 13.99 लाख रुपये और डीजल पर 17.30 लाख रुपये है। हालांकि, अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल वर्जन की कीमतों में 16,000-20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल वेरिएंट अब 18,000-22,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। MG Motor ने इस साल की शुरुआत में Hector की कीमतों में 1 लाख रुपये की कटौती की थी।

एमजी हेक्टर की कीमत अब पेट्रोल ट्रिम पर 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.43 लाख रुपये तक है। हेक्टर डीजल की कीमत 17.30 लाख रुपये से शुरू होकर 22.24 लाख रुपये तक है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

MG Hector Plus के नए प्राइस 

एमजी हेक्टर प्लस की बात करें, तो इसकी कीमत में पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 20,000-23,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट 24,000-25,000 रुपये तक महंगे हैं, जबकि डीजल वेरिएंट 20,000-30,000 रुपये तक महंगे हैं।

हेक्टर के विपरीत, एंट्री-लेवल हेक्टर प्लस सेलेक्ट प्रो वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। एमजी हेक्टर प्लस की कीमत अब 17.30 लाख रुपये से शुरू होकर पेट्रोल के लिए 22.93 लाख रुपये तक जाती है। डीजल रेंज 19.82 लाख रुपये से शुरू होकर 23.08 लाख रुपये तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker