Tata Altroz Racer जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत…
भारत की प्रमुख कार निर्माता Tata Motors की ओर से जल्द ही प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Altroz Racer को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। कितना दमदार इंजन इसमें मिल सकता है और इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी Tata Altroz Racer
टाटा मोटर्स की ओर से जल्द ही Altroz के Racer वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस कार को जून के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। यह मौजूदा Altroz के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी वर्जन होगा और इसमें मौजूदा कार के मुकाबले ज्यादा ताकतवर इंजन दिया जाएगा। साथ ही कुछ नए फीचर्स को भी इसमें दिया जा सकता है।
जारी हुआ टीजर
कंपनी की ओर से इस कार को लॉन्च करने से पहले टीजर जारी किया गया है। जिसमें कार की कुछ जानकारी मिल रही है। जारी हुए टीजर में कार के साइड और रियर के हिस्से को दिखाया गया है। जिसमें इसे ऑरेंज रंग का एक्सटीरियर दिया गया है। यह ड्यूल टोन स्कीम के साथ दिखाई गई है। कार की रूफ और रियर स्पायलर को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी गई है। साथ ही इसके नए अलॉय व्हील्स को भी टीजर में दिखाया गया है।
कितना दमदार होगा इंजन
कंपनी की ओर से अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इस इंंजन से कार को 118 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
पहले किया जा चुका है शोकेस
कंपनी की ओर से जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो और फरवरी 2024 में हुए भारत मोबिलिटी में इस कार को शोकेस किया जा चुका है। जिसमें कार के ऊपर सफेद रंग की स्ट्राइप दी गई थीं।
कैसे होंगे फीचर्स
कंपनी की ओर से इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्राइविंग के लिए कई मोड्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ग्रे कलर का इंटीरियर दिया जा सकता है। इसमें स्टेयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल के साथ ही क्रूज कंट्रोल को भी दिया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
Tata Altroz Racer का बाजार में सीधा मुकाबला हुंडई की i-20 NLine से होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसके नए वर्जन रेसर को कंपनी की ओर से 10 से 13 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से अल्ट्रोज के मौजूदा वर्जन को 6.64 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.80 लाख रुपये तक है।