छत्तीसगढ़ में ITBP के जवान को लगी गोली, गंभीर हालत में रायपुर रेफर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईटीबीपी का जवान गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर एयरलिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सर्विस राइफल की सफाई करने के दौरान यह हादसा हुआ है।
नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में स्थित एक कैंप में आइटीबीपी का एक जवान सर्विस राइफल की सफाई कर रहा था। इस दौरान उसकी राइफल से फायर होने से जवान खुद घायल हो गया है। इसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। जहां उसकी स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
इस घटना की जानकारी को लेकर जिले के एसपी ने बताया कि राइफल की मिसहैंडलिंग के दौरान यह पूरा हादसा हुआ है। इस हादसे में आईटीबीपी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया और अब उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है।