ट्रैफिक से बचने के लिए दूल्हे ने लगाया ऐसा जुगाड़, सोशल मीडिया पर लोग लेने लगे मौज
शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है. इस दिन को और स्पेशल, यादगार बनाने के लिए लोग अक्सर तरह-तरह के तरीके खोज निकालते हैं. वहीं कई बार किसी और वजह से भी शादी फंक्शन से जुड़े वीडियो पलक झपकते ही वायरल हो जाते हैं. आजतक आपने दूल्हे ‘राजा’ को घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर आते देखा होगा या फिर सजी-धजी गाड़ी में दुल्हनिया को ले जाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी दूल्हे को घोड़ी की बजाय स्कूटी पर सवार होकर बारात लेकर जाते हुए देखा है? अगर आपका जवाब ना है, तो इस वीडियो को देखना तो बनता है.
वायरल हो रहे इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बेंगलुरु की तो शादियां ही अजब गजब होती हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, ये बेंगलुरु है, यहां ऐसा होना एकदम लाजमी है. तीसरे यूजर ने लिखा, फाइनली इंडियन शादियों में कुछ ऐसा आया है, जिस पर आप ज्यादा पैसा नहीं वसूल सकते हो. चौथे यूजर ने लिखा, एक ने कहा कि घोड़े तो बेंगलुरु की शादियों में इस्तेमाल होते ही नहीं हैं.
वायरल हो रहे इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बेंगलुरु की तो शादियां ही अजब गजब होती हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, ये बेंगलुरु है, यहां ऐसा होना एकदम लाजमी है. तीसरे यूजर ने लिखा, फाइनली इंडियन शादियों में कुछ ऐसा आया है, जिस पर आप ज्यादा पैसा नहीं वसूल सकते हो. चौथे यूजर ने लिखा, एक ने कहा कि घोड़े तो बेंगलुरु की शादियों में इस्तेमाल होते ही नहीं हैं.