बकाया बिल भरवाने के लिए विभाग ने अपनाया शायराना अंदाज, ऑटो रिक्शा का वीडियो तेजी से वायरल
आजकल के समय में बिना बिजली के रहना संभव नहीं है. मोबाइल हो या टीवी या फिर घर के लाइट और पंखे बिना बिजली के कुछ नहीं चलता. बिजली के लिए हर महीने बिल भी भरना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग बिल को बकाया कर देते हैं और फिर एक ही बार लंबा-चौड़ा बिल आ जाता है. गांवों में अक्सर ऐसा होता है. इस समस्या का समाधान निकालने और बकाया वसूलने के लिए बिजली विभाग ने बड़ा ही अनोखा तरीका खोज निकाला है. माइक पर बिजली के बकाया बिल को जमा करने की मांग करता एक ऑटो रिक्शा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे.
बिजली बिल मांगने का अनोखा तरीका
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक ऑटो रिक्शा के ऊपर बड़ा वाला लाउडस्पीकर लगा हुआ है और माइक से बिजली का बकाया बिल जमा करने की अपील की जा रहा है. अनाउंसमेंट कुछ इस तरह सुनाई देती है, ‘ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता, बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा कोई मौका मिल नहीं करता’. आगे कहा जाता है, ‘नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता, जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता.’ इसी अंदाज में पूरे वीडियो में अलग-अलग शायरी सुनाई दे रही है.
लोग बोले- डरा रहे हो क्या
वीडियो को 24 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं करीब 8 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बिल मांगने आए हो या डराने.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई बिल ही मांग रहे हो या भीख.’ तीसरे ने लिखा, ‘आखिरकार मेरा देश बदल रहा है.’