ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां, देंखे लिस्ट…

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें इस साल लॉन्च हुई है। जिसके कारण ब्रिकी में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इस साल कई कारों ने मार्केट में धमाल मचा दिया है। आज हम आपके लिए इस साल सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें कौन -कौन की कार शामिल है और इनकी कितनी यूनिट्स सेल हुई है।

Maruti Suzuki WagonR

इस साल सबसे अधिक बिकने वाली कार वैगनआर है। पिछले 11 महीने में वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की कुल 1,92,723 यूनिट्स सेल की है। इस कार के बजट के कारण ही अधिक पसंद किया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर का दूसरा इंजन ऑप्शन मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें ABS, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम भी मिलता है।

Maruti Suzuki Swift

भारतीय बाजार में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। इस साल नवंबर तक इस कार की कुल 1,91,626 यूनिट्स सेल हुई है। इसके साथ ही इसमें हेडलाइट्स, रूफ रेल, आगे और पीछे की तरफ नए बंपर, स्किड प्लेट्स मिलता है। इस कार में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Suzuki Baleno

मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कार की लिस्ट में बलेनो भी शामिल है। इस कार की कीमत 6.61 लाख रुपये है। इस कार की कुल यूनिट्स 11 महीने में 1,83,322 सेल हुई है। इसमें LED हेडलैंप का एक नया सेट और नए 16 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं। इसमें 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। जो  89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Tata Altroz

इस साल टाटा की सबसे अधिक कार अल्ट्रोज सेल हुई है। इस साल नवंबर तक इसकी कुल 66,380 यूनिट्स सेल हुई है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 73.5bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। इस कार की कीमत 6.60 लाख रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker