यूपी में पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, इन शहरों में गिरा पारा
पहाड़ों पर बर्फबारी होने का असर पूरे प्रदेश में दिखने लगा है। सोमवार शाम से हवा की दिशा उत्तर पूर्वी से उत्तर पश्चिमी शुष्क सर्द हवा चलने से मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। आगरा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, बरेली, बहराइच, अयोध्या सहित कई जिलों में पारा तेजी से गिरने का अनुमान है।
मौसम में आई ठंडक के बाद लोग सुबह से गरम कपड़े पहनकर निकल रहे हैं। सड़क किनारे लोग आग जलाकर सर्दी से बचाव करते हुए नजर आए। प्रात: पांच बजे 6.7 किमी, सुबह सात 7.8 किमी, सुबह नौ बजे तक 9.6 किमी दृश्यता रही। इस साल सर्दी के सीजन में पहली बार घना कोहरा छाया है।
हालांकि तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ। अगले तीन दिनों में घना कोहरा और धुंध छाये रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल की शुरुआत में तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ने की संभावना है। सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि सोमवार को चक्रवाती हवा के कारण उत्तर-पश्चिमी हवा कमजोर रही थी लेकिन शाम तक हवा की दिशा बदली और उत्तर पश्चिमी हवा चलने से मंगलवार भोर पहर सर्दी ने अपना असर दिखाया और सुबह से जनमानस ने ठिठुरन भरी सर्दी महसूस की।
सुबह 11 बजे के बाद फिर हवा की दिशा बदलकर दक्षिण पश्चिम हुई जिससे कोहरा खत्म हुआ। अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने से सुबह और रात के समय सर्दी पड़ने के आसार हैं। सुबह शाम धुंध या कोहरा बना रह सकता है लेकिन दिन में हवा की गति बढ़ने से कोहरा छंटने से राहत रहेगी।