दिल्ली-एनसीआर में हवा बनी जहरीली, 400 के पार हुआ AQI, जानें आपके राज्य में प्रदूषण का स्तर

नवंबर महीने का अंत होने वाला है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से किसी तरह की राहत नजर नहीं आ रही है। आज भी कई शहरों का एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। साथ ही, दिल्ली-एनसीआर में भी हवा जहरीली बनी हुई है।

इसी बीच, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 26 नवंबर को हाता और भी ज्यादा खराब होने वाले हैं, लेकिन अगले सप्ताह की शुरुआत में बदरा बरस सकती है। इससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी।

दिल्ली-एनसीआर में 400 के पार AQI

दिल्ली सुबह 5 बजे ओवरऑल एक्यूआई 424 दर्ज किया गया था। इसके अलावा, आनंद विहार में 460, बवाना में 468, पूसा में 408, लोधी रोड पर 373, एयरपोर्ट T3 पर 423, आर के पुरम में एक्यूआई 430 रहा। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 401 दर्ज किया गया, जबकि शाम चार बजे एक्यूआई 415 रहा था।

इसके साथ ही, एनसीआर में भी लोग साफ हवा में सांस लेने को तरस गए हैं। नोएडा में एक्यूआई 396, ग्रेटर नोएडा में 401, गाजियाबाद में 424, फरीदाबाद में 427 और गुरुग्राम में एक्यूआई 343 रहा।

नीचे दिया गया डेटा 25 नवंबर की सुबह 9 बजे का है।

क्या है प्रमुख शहरों का हाल?

शहरAQI
दिल्ली451
पटना392
लखनऊ312
इंदौर174
भोपाल250
मुंबई130
हैदराबाद90

सबसे प्रदूषित शहर

शहरAQI
पटना, बिहार716
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश714
बेगुसराय, बिहार610
मेरठ, उत्तर प्रदेश577
फरीदाबाद, हरियाणा562
मुम्बई, महाराष्ट्र561
गुरुग्राम, हरियाणा524
दिल्ली, दिल्ली517
जोधपुर, राजस्थान475
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश432

क्या है AQI?

एक्यूआई हवा की गुणवत्ता आंकने का एक सूचकांक है, जिससे यह पता लगाया जाता है कि एक शहर की हवा कितनी प्रदूषित है। AQI के रेंज को बांटा गया है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कहां-कैसी स्थिति है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker