Nissan आने वाले समय में लॉन्च करेगी कई दमदार गाड़ियां, देंखे लिस्ट…

इंडियन मार्केट में कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां मौजूद है। वहीं निसान इंडिया ने भी पिछले साल यानी 2022 में अपनी 2 नई एसयूवी और 1 एमपीवी को पेश किया था। कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाना भी चाहता है। इसमें X-Trail, Qashqai और Juke भी शामिल है। फिलहाल निसान के पास सिर्फ एक मात्र मॉडल मैग्नाइट है। इस कंपनी को अलग-अलग वेरिएंट में पेश करती है।  ये कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है। इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है।

Nissan X-Trail SUV

निसान एक्स ट्रेल फुल साइज एसयूवी है। इसे रेनो निसान मित्सुबिशी के जॉइंट CMF-C क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इस कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। ये एक हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है। ये एक 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में आएगी। इसके साथ ही इसमें मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। इस कार का मुकाबला जीप मरिडियन, महिंद्रा अल्टुरास G4, एमजी ग्लॉस्टर और स्कोडा कोडियक जैसी एसयूवी से है।

Nissan Qashqai SUV

ये एक मिड साइज एसयूवी है, इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। ये 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। इस एसयूवी में Xtronic CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें 4WD का ऑप्शन भी होगा। इसके साथ ही इसमें 140kW का इलेक्ट्रिक मोटर होगा जो बैटरी सेल्फ चार्जिंग से लैस होगी। इसमें LED मैट्रिक्स हेडलैंप, 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.8 इंच का हेड अप डिस्प्ले और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

Nissan  Juke SUV

कंपनी अगले साल अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यूक को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिल सकता है। जो 115 115bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। ये एसयूवी 10.4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ती है। इसमें कई दमदार फीचर्स  8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लाइव ट्रैफिक नेविगेशन, बोस ऑडियो सिस्टम  मिल सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker