Tata Nexon EV facelift vs MG ZS EV कौन है बेहतर, खरीदने से पहले जान लें डिटेल्स…

Tata Motor ने बीते दिनों अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने नेक्सन के आईसीई वर्जन को भी नए अवतार में पेश किया है।

कंपनी ने Tata Nexon EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये रखी है और ये टॉप वेरिएंट के लिए 19.94 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारतीय बाजार में नई नेक्सन ईवी की सीधा टक्कर MG ZS EV से होने वाली है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

कीमत

जैसा कि आपको बताया 2023 Tata Nexon EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये है और ये 19.94 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। दूसरी ओर, MG ZS EV की कीमत 23.38 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 28 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कीमत के हिसाब से 2023 Tata Nexon EV और MG ZS EV की तुलना में काफी सस्ती है। इसका टॉप-एंड ट्रिम भी MG ZS EV के बेस वेरिएंट से काफी सस्ता है।

रेंज

Nexon EV Facelift को Nexon.ev नाम दिया गया है और ये दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें मिड रेंज और लॉन्ग रेंज शामिल है। मिड रेंज 30 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जबकि लॉन्ग रेंज में 40.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है।

मिड रेंज वेरिएंट 325 किमी तक की रेंज प्रदान करता है, जबकि इसका लॉन्ग रेंज मॉडल फुल चार्ज पर 465 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसका मतलब है कि वे पहले की तुलना में 12 किमी अधिक रेंज प्रदान करते हैं। वहीं, MG ZS EV एक बार चार्ज होने पर 461 किमी की रेंज का वादा करती है।

पावर

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को पावर देने वाली जेन2 मोटर की बदौलत, एमआर वेरिएंट 127 बीएचपी पीक पावर और 215 एनएम टॉर्क पैदा करता है, जबकि एलआर मॉडल 143 बीएचपी पीक पावर और 215 एनएम अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

वहीं, MG ZS EV काफी बड़े 50.3 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है। यह बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 461 किमी की रेंज का वादा करता है। इसका मतलब है कि Tata Nexon EV फेसलिफ्ट का लॉन्ग रेंज वेरिएंट MG ZS EV की तुलना में थोड़ी लंबी रेंज प्रदान करता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker