अल्ट्रावायलेट F77 को टक्कर देने आ रही है ये स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक, जानें संभावित फीचर्स…
नई दिल्ली, EV बनाने वाली कंपनी Raptee अपने नई हाइ स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण शुरू कर दी है। कयास लगाया जा रहा है कि जब ये इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होगी तो ये बाजार में पहले से मौजूद अल्ट्रावायलेट F77 को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के लिए पेटेंट दायर किया है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या मिलेगा खास?
पहली बार ऑटो एक्स्पो 2020 में आया था नजर?
ब्रांड पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में दिखाई दिया, और बाद में, इसके शुरुआती प्रोटोटाइप को सड़क पर टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है। रैप्टी का डिजाइन पेटेंट बताता है कि मोटरसाइकिल प्रोडक्शन के बाद कैसी दिखेगी।
कैसी होगी इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन?
अल्ट्रावायलेट F77 राइवल सामने से दिखने में एक स्पोर्ट बाइक नजर आएगी। फेयर्ड लुक से लैस ये इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय युवाओं को टारगेट करने के प्लानिंग में है। रैप्टी इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन पेटेंट में स्ट्रीट नेकेड और स्पोर्ट्स मशीन मोटरसाइकिल दोनों के एलिमेंट मिलते हैं। हेडलाइट एक स्ट्रीट नेकेड बाइक की तरह दिखती है, जबकि निचली बॉडी में स्पोर्ट बाइक के समान फेयरिंग होती है।
संभावित फीचर्स?
हेडलाइट की सबसे खास फीचर इसका दिलचस्प एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर है, जिसमें हॉरिजेंटल एलिमेंट शामिल है। ये सिग्नेचर इसे अन्य बाइक्स से यूनिक बनाता है। फेयरिंग चिकने एलईडी टर्न इंडिकेटर्स से भी लैस होंगी, जो डीआरएल के रूप में भी काम करते हैं, जिसका अर्थ है कि वे टर्न सिग्नल और डे-टाइम रनिंग लाइट के रूप में काम करते हैं।
हालांकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कब लॉन्च होगी, रेंज कितना देगी, कौन सा बैटरी पैक लगा हुआ है और इसकी कीमतें कितनी होगी? इसके बारे में कंपनी की ओर सी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द कुछ नया घोषणा करने वाली है।