एलन मस्क के ऐलान का Twitter पर दिखने लगा असर, बर्ड लोगो की जगह आएगा X
नई दिल्ली, Twitter पर बड़े बदलाव की शुरुआत होने लगी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को एलान किया था कि वह ट्विटर के बर्ड लोगो को X के साथ रिप्लेस करेंगे। इसके साथ ही ट्विटर का वेब पर अब नया पता X.com होगा। अभी X.com ओपन करने पर ट्विटर की वेबसाइट खुल रही है। इसके साथ ही ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट का लोगो भी बदल दिया गया है। अब यहां X लोगो लगा दिया गया है।
बदलने लगा है ट्विटर
एलन मस्क के एलान के बाद सोमवार को ट्विटर पर बदलावों की शुरुआत हो गई है। ट्विटर पर होम बटन का लोगो काले रंग में दिखने लगा है। Twitter का फॉलो बटन भी ब्लैक हो गया है। इसके साथ ही बाएं ओर दिखने अनवेरिफाइड यूजर्स को ‘वेरिफाइड नाउ’ का बटन भी काले रंग में दिखने लगा है। यानी धीरे-धीरे ट्विटर नीले रंग से ब्लैक होते जा रहा है।
एलन मस्क की नयी प्रोफाइल फोटो
एलन मस्क ने अपनी प्रोफाइल भी अपडेट कर दी है। उन्होंने अपने प्रोफाइल पर X लोगो लगाया है। इसके साथ ही ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट कर दी है। इसके साथ ही एलन मस्क और लिंडा के प्रोफाइल नाम के सामने ब्लू बर्ड लोगो की जगह अब X का लोगो दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही ट्विटर के हेडक्वॉटर पर X का लोगो प्रोजेक्ट किया गया है, जिसे मस्क ने ट्वीट किया है।
Twitter पर रिडायरेक्ट हो रहा x.com
एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली है। वे इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। इस कड़ी में अब उन्होंने एलान किया है कि ट्विटर का डोमेन बदलकर x.com होगा। इस वेबसाइट को ओपन करने पर यह ट्विटर पर रिडायरेक्ट हो रही है।