हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को किया लॉन्च, जानिए कीमत…
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च कर दिया है. भारत में यह दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे छोटी और सबसे किफायती एसयूवी है. यह माइक्रो एसयूवी बाजार में टाटा पंच को टक्कर देगी, जो फिलहाल माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में दबदबा बनाए हुए है. हालांकि, पंच के मुकाबले यह ज्यादा फीचर लोडेड है.
इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी है. हालांकि, सिर्फ पेट्रोल फ्यूल वाले वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्सन मिलेगा जबकि सीएनजी वेरिएंट्स में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन ही होगा. पेट्रोल पर यह इंजन 83bhp और 114Nm का आउटपुट देगा.
इसमें कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं, जैसे कि डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, इलेक्ट्रिक सनरूफ और स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग आदि. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफिक्स, हिल होल्ड असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है. कंपनी ने इसके 6 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसके S वेरिएंट की कीमत 7,26,990 रुपये है. SX वेरिएंट की कीमत 7,99,990 रुपये है. SX (O) वेरिएंट की कीमत 8,63,990 रुपये है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9,31,990 रुपये है. कंपनी ने इसे सीएनजी के साथ भी लॉन्च किया है. इसे सीएनजी के साथ केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और उसकी कीमत 8,23,990 रुपये है. यहां बताई गईं सभी कीमत एक्स शोरूम हैं. वहीं इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 7,96,980 रुपये है.