Honda Elevate SUV आज हुई अनविल, Creta, Seltos से मिलेगा बड़ा बूट स्पेस
नई दिल्ली, होंडा ने अपनी बिल्कुल नई मीड साइज एसयूवी Honda Elevate को आज इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। इसकी कीमतों का खुलासा होना अभी बाकी है। इसकी बुकिंग जुलाई 2023 में खुलेगी, जबकि कीमतों की घोषणा इस त्योहारी सीजन में की जाएगी। आइये जानते हैं इंडियन मार्केट में क्रेटा, सेल्टॉस को टक्कर देने वाली इस गाड़ी में क्या कुछ है खास?
458 लीटर का मिलेगा बूट स्पेस
होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी, ऊंचाई 1,650 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बूट स्पेस के मामले में ये गाड़ी काफी बेहतरीन है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है।