पूर्व सैनिकों के खिलाफ सेना की सख्त कार्यवाई, CSD कैंटीन मामले में FIR दर्ज

उत्तराखंड सब एरिया सीएसडी कैंटीन में प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैनिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। केस में दो नामजद समेत करीब 50 लोगों को आरोप बनाया गया है। उन पर जबरन कैंटीन में घुसकर तालाबंदी कर प्रदर्शन करने का आरोप है। इंस्पेक्टर कैंट नंद किशोर भट्ट ने बताया कि सब एरिया कैंटीन इंचार्ज कर्नल विजय दत्ता ने तहरीर दी।

आरोप लगाया कि 23 अप्रैल को गौरव सेनानी एसोसिएशन से जुड़े सूबेदार मेजर (रि) मनवर सिंह रौथाण और नायक (रि) महावीर सिंह राणा पूर्व सैनिकों संग सब एरिया कैंटीन पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने कैंटीन में तलाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब चार घंटे तक कई लोग बंधक रहे। आरोप था कि जवानों के कैंटीन काउंटर पर लिकर समेत अन्य सामान रखने में अनियमितता की जा रही है।

मौके पर सुबह दस बजे से करीब चार घंटे प्रदर्शन चला। इसे लेकर हाल में एब एरिया इंचार्ज की तरफ से तहरीर दी गई। आरोप लगाया कि पूर्व सैनिकों ने जबरन घुसते हुए लोगों को बंधक बनाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां मौजूद कैंटीन कर्मचारियों और सामान लेकर जाने की कोशिश रहे लोगों से अभद्रता की गई। पूर्व सैनिकों पर प्रदर्शन के दौरान गाली-गलौच करने का आरोप है।

लोग सामान खरीदने पहुंचे तो वह भी परेशान हुए। तहरीर में आरोप है कि बंधक बनाए गए लोगों में एक गर्भवती महिला शामिल थी, जिसका वहां से अस्पताल जाने पर गर्भपात हो गया। इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट ने बताया कि मामले में मनवर सिंह रौथाण और महावीर सिंह राणा को नामजद करते हुए 50 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पूर्व सैनिकों पर दर्ज मुकदमे में धारा 447, 342, 504, 143 लगाई गई है।

सीएसडी परिसर में 23 अप्रैल को एक्स सर्विस मैन द्वारा रखी गई शिकायतों को उच्च स्तर पर देखा जा रहा है। घटना की निर्धारित मापदंडों के अनुसार जांच जारी है। घटना पर जो केस दर्ज हुआ है वह सेना की मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार है। सेना पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सेना मामले के जल्द समाधान पर काम कर रही है।
मनीष श्रीवास्तव, पीआरओ, सेना, देहरादून

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker