दिल्ली सरकार ने लगातार बढ़ रही गर्मी को लेकर जारी किया अलर्ट, स्कूलों को दे दिया ये आदेश
दिल्ली में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. धूप में भी काफी तेजी आ गई है. इस बीच, दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बढ़ती गर्मी के चलते दोपहर में प्रार्थना सभा टालने और पर्याप्त पानी की व्यव्स्था का भी आदेश दिया गया है. गर्मी से होने वाली बीमारियों जैसे कि थकान, डिहाइड्रेशन, डायरिया और उल्टियां जैसी शिकायतें हो सकती हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स की पढ़ाई और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइंस
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गईं गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूलों में दोपहर की शिफ्ट में बच्चों की खुले में असेंबली ना कराई जाए. स्कूलों में छात्रों के पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था भी कराई जाए. पढ़ाई के दौरान कक्षा में छात्रों को पानी पीने के लिए ब्रेक दिए जाएं.
ये लक्षण दिखते ही अस्पताल में करें संपर्क
ये भी कहा गया कि स्कूल आते-जाते स्टूडेंट्स के सीधे तौर से सूर्य की किरणों के संपर्क में आने से बचने के लिए सिर को छाते, तौलिए, टोपी या अन्य तरीके से ढकने के लिए कहें. अगर किसी स्टूडेंट को गर्मी की वजह से होने वाली स्वास्थ्य समस्या होती है तो तुरंत नजदीक के अस्पताल या स्वास्थ्य सेवाओं को सूचित करें.
समर एक्शन प्लान होगा तैयार
गौरतलब है कि बुधवार को समर एक्शन प्लान को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में 30 विभागों के साथ जॉइंट मीटिंग की. गर्मी के मौसम में कई कारणों से होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सभी डिपार्टमेंट को तय 16 फोकस बिंदुओं पर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. इसी के मुताबिक, समर एक्शन प्लान तैयार होगा.