हनुमान जन्मोत्सव से लेकर महावीर जयंती तक, अप्रैल में आने वाले हैं व्रत-त्योहार की देंखे लिस्ट…

चैत्र नवरात्र 2023 की विदाई के साथ ही 1 दिन पश्चात् अप्रैल माह का आरम्भ होने जा रहा है. इस महीने बहुत सारे तीज-त्योहार और उत्सव आने वाले हैं, जिसके कारण पूरा महीना उल्लासमय रहने वाला है. इस महीने का आरम्भ 1 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत के साथ होगी, जबकि समापन 29 अप्रैल को सीता नवमी के साथ होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि अप्रैल 2023 में कौन-कौन से त्योहार आने जा रहे हैं. 

अप्रैल 2023 में पड़ने वाले व्रत-त्योहार:-
1 अप्रैल 2023, शनिवार: कामदा एकादशी
3 अप्रैल 2023, सोमवार: प्रदोष व्रत
4 अप्रैल 2023, मंगलवार: महावीर जयंती
6 अप्रैल 2023, गुरुवार: हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत
9 अप्रैल 2023, रविवार: संकष्टी चतुर्थी
13 अप्रैल 2023, गुरुवार: कालाष्टमी
14 अप्रैल 2023, शुक्रवार: मेष संक्रांति, बैसाखी, बिहू
16 अप्रैल 2023, रविवार: वरुथिनी एकादशी
17 अप्रैल 2023, सोमवार: प्रदोष व्रत
18 अप्रैल 2023, मंगलवार: मासिक शिवरात्रि
20 अप्रैल 2023, गुरुवार: सूर्य ग्रहण, वैशाख अमावस्या
21 अप्रैल 2023, शुक्रवार: ईद-उल फितर
22 अप्रैल 2023, शनिवार: अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
23 अप्रैल 2023, रविवार: विनायक चतुर्थी
25 अप्रैल 2023, मंगलवार: सूरदास जयंती, शंकराचार्य जयंती
27 अप्रैल 2023, गुरुवार: गंगा सप्तमी
29 अप्रैल 2023, शनिवार: सीता नवमी

हनुमान जन्मोत्सव पूजा विधि:-
सनातन धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता माना गया है। ऐसी परम्परा है कि जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जन्मोत्सव के दिन इनकी पूजा आराधना करके उन्हें खुश कर देते हैं, उन्हें जीवन में कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हनुमान जन्मोत्सव के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर लाल वस्त्र धारण करें। तत्पश्चात, घर के पूजा वाले स्थान की साफ-सफाई करें तथा हनुमान जी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं। अब आप चमेली के तेल में दीपक जलाएं। साथ ही धूप भी जलाएं एवं हनुमान जी का पूजन आरम्भ करें। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड एवं रामायण का पाट करें। ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं तथा हमारे सभी संकट हर लेते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker