UP: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त की मां हुई जख्मी
उन्नाव, यूपी के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा पलट गई। हादसे में केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की 80 वर्षीय मां पुष्पा देवी घायल हुई हैं। सीएचसी औरास से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, पर कार चालक उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल लेकर चला गया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की मां लखनऊ महानगर क्षेत्र के बी-1/6 में रहती हैं। रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे वह बेटे अनूप चंद्र पांडेय के पास जाने के लिए चालक राजकुमार के साथ कार से दिल्ली के लिए निकली थीं।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास क्षेत्र के लोधाटीकुर गांव के पास रफ्तार अधिक होने से कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 80 वर्षीय पुष्पा घायल हो गईं, जबकि चालक राजकुमार को मामूली चोटें आईं।
यूपीडा कर्मियों ने दोनों को सीएचसी औरास में भर्ती कराया। डॉक्टर ने वृद्धा को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चालक राजकुमार ने घर के लोगों को जानकारी दी और उन्हें लखनऊ के ग्लोब हॉस्पिटल लेकर चला गया।
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी देरी से हुई है। यूपीडा कर्मियों से बात करने पर पता चला कि किसी मवेशी को बचाने में चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया।