लुक से लेकर रेंज में दमदार ये स्कूटर्स, देंखे लिस्ट
नई दिल्ली, इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर दमदार रेंज देने वाले स्कूटर मौजूद है। इसके साथ ही इनका डिजाइन भी काफी शानदार है। अगर आप अपने लिए एक नया शानदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं।
Yamaha Aerox 155
ये एक मैक्सी -स्कूटर है। जो R15 के समान 155 cc, VVA, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, लेकिन थोड़ा अलग है। यह अधिकतम 15 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और ग्रे मिलता है। इसकी कीमत 1.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Aprilia SR 160 Race
भारतीय बाजार में Aprilia SR 160 Race की कीमत 1.41 लाख रुपये है। इसमें 160.03 सीसी इंजन मिलता है जो 11 पीएस पावर और 11.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। लाल अलॉय व्हील और ‘रेसर’ ग्राफिक्स इसकी स्पोर्टी को बढ़ाता है। SXR 160 मैक्सी-स्कूटर SR 160 रेस के समान 160.03 सीसी इंजन का इस्तेमाल होता है। हालांकि, यह 10.9 पीएस और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें रैपराउंड एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, एक यूएसबी चार्जर, एक स्प्लिट ग्लोव बॉक्स मिलता है। स्कूटर की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
BMW C 400 GT
बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी सबसे प्रीमियम स्कूटर है जिसे आप भारतीय बाजार में 10.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। मैक्सी-स्कूटर में 350 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 34 पीएस की पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो 139 किमी प्रति घंटे से चलता है। इसका 278.8 सीसी लिक्विड-कूल्ड मोटर 18.7 पीएस पावर और 22 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है।
Ola S1 Pro
भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत 1.3 लाख रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे है, और यह 4.5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है।S1 प्रो भारत में प्रमुख ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, और 181 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज के साथ आता है।
Ather 450X
भारतीय बाजार में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी दमदार है। ये 90 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति के साथ 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पा सकता है। स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर है और सब्सिडी से पहले इसकी कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।